वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर के निधन पर जगन मोहन रेड्डी ने जताया दुख
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने आज प्रख्यात पत्रकार एवं स्तंभकार कुलदीप नैयर के निधन पर शोक व्यक्त किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-23 12:35 GMT
हैदराबाद। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने आज प्रख्यात पत्रकार एवं स्तंभकार कुलदीप नैयर के निधन पर शोक व्यक्त किया।
रेड्डी ने अपने संदेश में कहा कि नैयर के लेखन और मानवाधिकार से संबंधित कार्यों ने कई युवाओं को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि नैयर ने ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त का महत्वपूर्ण पद भी संभाला। इसके बावजूद वह हमेशा जमीनी हकीकत के बेहद करीब रहें। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।