लापरवाही बरतने पर नगर निगम का जेई निलंबित

बीते दो दिन नाले में गिरकर दो मासूमों के मौत के मामले पर नगर आयुक्त ने खेद जताते हुए ओर नगर निगम सिटी जोन के जेई श्रीकांत को तत्काल कार्य से निलंबित कर दिया;

Update: 2018-03-15 14:03 GMT

गाजियाबाद। बीते दो दिन नाले में गिरकर दो मासूमों के मौत के मामले पर नगर आयुक्त ने खेद जताते हुए ओर नगर निगम सिटी जोन के जेई श्रीकांत को तत्काल कार्य से निलंबित कर दिया, लेकिन इस पर नगर निगम मासूमों की मौत के बाद जाग गया और लोगों की सुरक्षा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा चमन कालोनी, गुलजार कालोनी, कैला भट्टा से होते हुए महामाया स्टेडियम की ओर जाने वाले नाले का मरम्मत कार्य  को शुरू कराया है।

निगम अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कालोनियों से होकर गुजरने वाले इस नालें की स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई तथा निर्माण विभाग द्वारा उपरोक्त नालें को आवश्यकतानुसार ऊंचा करने तथा ग्रिल लगाने का कार्य आरम्भ कराया जा रहा है ताकि कोई घटना न होने पाये। इसके निर्माण से कॉलोनी के लोगों को राहत मिलेगी। वही लोगों का आरोप है कि अगर हमारी पहले ही शिकायत पर नगर निगम इन नालो को ढकवा देता या मरम्मत कर उसको ऊंचा करा देता तो शायद मासूमो की जान नहीं जाती है। 

भीमाबाई पार्क में निगम के काम को रुकवाया, हंगामा

विजय नगर थाने के सामने भीमाबाई पार्क में बुधवार को लोगों ने नगर निगम के अंडरग्राउंड पानी परियोजना के काम को लोगों ने जमकर विरोध किया व हंगामा काटा ओर नगर निगम के कर्मचारियों को खदेड़ दिया।

लोगों का कहना है कि इस पार्क में हर साल डॉ.भीमराव अंबेडकर के जयंती के दौरान हर साल यहां मैला लागया जाता है ओर पिछले 15 सालों से यहां हर साल मेला लगता है ओर अंडरग्राउंड वाटर टैंक बनाने से यहां अगले महीने लगने वाले मेले में दिक्कत पैदा होगी इसलिए लोगों ने मांग की वो इस 36 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को कही ओर शिफ्ट किया जाए।

कांग्रेसी नेता माया देवी ने बताया कि हमने एक दिन पहले ही नगर आयुक्त को इस सम्बन्ध में ज्ञापन दिया था फिर भी यहां काम नहीं रुका इसलिए हमने आज यहां काम रुकवा दिया है और न ही करने देंगे और अगर नगर निगम नही माना तो हम धरने पर बैठ जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News