जैकलिन ने शुरू की 'रेस 3' के गीत 'अल्लाह दुहाई है' की शूटिंग

अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस ने फिल्म 'रेस 3' के गाने 'अल्लाह दुहाई है' की शूटिंग शुरू कर दी;

Update: 2018-01-16 15:50 GMT

मुंबई। अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस ने फिल्म 'रेस 3' के गाने 'अल्लाह दुहाई है' की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेत्री जैकलीन 'रेस 2' का भी हिस्साा थीं।

'रेस 2' के गीत 'अल्लाह दुहाई है' में वह काफी खूबसूरत लगी थीं, जिसके चलते इस गीत के प्रति दर्शको की उम्मीदें बढ़ गई हैं। 

छुट्टी मना कर लौट रही जैकलिन खुद को फिट रखने के लिए व्यायाम में कर रही हैं ताकि वह गाने में ओर ज्यादा खूबसूरत दिख सके। 

'रेस 3' में सलमान खान भी हैं। फिल्म 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News