जबलपुर : कार की टक्कर से स्कूटर सवार महिला की गई जान
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के गढा थाना क्षेत्र में आज कार की टक्कर से स्कूटर सवार एक महिला की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-18 16:13 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के गढा थाना क्षेत्र में आज कार की टक्कर से स्कूटर सवार एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यहां के शारदा चौक पेट्रोल पंप के समीप एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटर सवार दो लोगों को सामने से टक्कर मारी। कार चालक मौके से फरार हो गया।
घटना में श्रीमती सुनीता कोरी (38)गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।