जबलपुर: जलवायु परिवर्तन पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार

 मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित राज्य वन अनुसंधान संस्थान में जलवायु परिवर्तन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 18 को आयोजित की जायेगी;

Update: 2017-09-17 17:23 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित राज्य वन अनुसंधान संस्थान में जलवायु परिवर्तन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 18 को आयोजित की जायेगी। आधिकारिक जानलकारी के अनुसार इस राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी में बढ़ते तापमान, कम होती वर्षा तथा इससे ग्रामीण समुदायों पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा होगी।

इस समारोह के मुख्य प्रवक्ता को-आर्डिनेटर जलवायु परिवर्तन प्रकोष्ठ इपको के लोकेन्द्र ठक्कर होंगे। सेमीनार में पांच राज्यों के वैज्ञानिकों का दल, शोधकर्ता दल तथा विद्यार्थी समूह शोध पत्रों एवं सारांशों की मौखिक प्रस्तुति तथा पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन देंगे। इसके साथ ही सेमीनार में जे.एन.के.व्ही.व्ही. एवं टी.एफ.आर.आई. के वैज्ञानिक, प्राध्यापक एवं शोध दल विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे। सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र को पुरस्कृत किया जायेगा ।
 

Tags:    

Similar News