जम्मू-कश्मीर मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज तड़के भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये;

Update: 2017-11-30 15:58 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज तड़के भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। 

विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में माेबाइल इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी हैं।  आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष कार्रवाई दस्ता(एसओजी) ने बडगाम जिले में चरार-ए-शरीफ के फतलीपोरा गांव में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। 

सुरक्षाबलों के जवान गांव में जब एक विशेष स्थान की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

मुठभेड़ स्थल के पास रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेज दिया गया है।  सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ वाले क्षेत्र में तीन विदेशी आतंकवादियों और जेईएम के एक आतंकवादी के छिपे होने की आशंका है।  रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। दोनों ओर से हो रही गोलीबारी के कारण मारे गए आतंकवादियों के शव अभी तक बरामद नहीं किए जा सके हैं। 

ताजा जानकारी मिलने तक मुठभेड़ अभी भी जारी है।  दलवान और पाखेरपोरा में लोगों ने सड़कों पर उतरकर सुरक्षाबलों और पुलिस पर पथराव किया। सुरक्षाबलों ने भी प्रदर्शनकारियों को मुठभेड़ वाले क्षेत्र में घुसने से राेकने के लिए बल प्रयोग किया। 

सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अवफाह को फैलने से रोकने के लिए एहतियात केे तौर पर प्रशासन ने जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) समेत अन्य माेबाइल इंटरनेट प्रदाता कंपनियों की सेवाएं स्थगित कर दी हैं। 

#Visuals fron J&K: Total 4 terrorists killed till now in Budgam encounter as operation continues (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/nIp0nbLsr6

— ANI (@ANI) November 30, 2017


 

Full View

Tags:    

Similar News