आईयूएमएल ने सीएए से जुड़ी दो और याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में सबसे पहले याचिका दायर करने वाली इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने इसी से जुड़ी दो और याचिकाएं गुरुवार को दायर की।;

Update: 2020-01-16 11:44 GMT

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में सबसे पहले याचिका दायर करने वाली इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने इसी से जुड़ी दो और याचिकाएं गुरुवार को दायर की।

अपनी पहली याचिका में लीग ने सीएए को लागू करने को लेकर 10 जनवरी को जारी की गई अधिसूचना पर रोक लगाने की मांग की है, वहीं दूसरी याचिका में याचिकाकर्ता ने यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी ) को पूरे देश में लागू किया जाएगा।

लीग ने यह भी जानना चाहा है कि क्या एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) से संबंधित प्रक्रिया एक दूसरे से जुड़ी होंगी।

आईयूएमएल ने सबसे पहले नागरिकता संशोधन विधेयक के संसद से पारित होने के बाद ही उसके संवैधानिक वैधानिकता को चुनौती देते हुए याचिका दायर कर दी थी।

गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ करीब 60 याचिकाएं उच्चतम न्यायालय में लंबित हैं जिनकी सुनवाई 22 जनवरी को होनी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News