किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए आगे आई आईटीएल
नई दिल्ली। भारतीय किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए आईटीएल ने यनमार के साथ हाथ मिलाया है। इस समझौते से भारत में फार्म मैकेनाइजेशन में बदलाव लाने का दावा किया जा रहा है।;
नई दिल्ली। भारतीय किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए आईटीएल ने यनमार के साथ हाथ मिलाया है। इस समझौते से भारत में फार्म मैकेनाइजेशन में बदलाव लाने का दावा किया जा रहा है।
आईटीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ दीपक मित्तल का कहना है कि सोलिस का भारत में फ ार्म मैकेनाइजेशन के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। उन्होंने बताया कि भारत में सोलिस टै्रक्टर के लॉन्च के साथ हमने 5 सालों के अंदर 50,000 सोलिस व यनमार टै्रक्टर्स बेचने तथा 2 सालों में 400 डीलरशिप्स तक विस्तार करने का लक्ष्य तय किया है।
सोलिस टै्रक्टर कई अत्याधुनिक तकनीकों और फीचर्स के साथ आते हैं, जो भारत में निर्मित फ ॉर्म टेक्नोलॉजी की गुणवत्ता में क्रान्तिकारी बदलाव लाएंगे।
डॉ मित्तल का कहना है कि भारत कें किसानों की दो मुख्य समस्याओं हैं जल की कमी और अधिक उत्पादकता की आवश्यकता, जिसको हल करने के लिए अनुप्रयोग आधारित समाधानों के बाजार पर प्रभुत्व स्थापित करना चाहते हैं।
वहीं, इस करार पर बात करते हुए , यनमार होल्डिंग्स डायरेक्टर के कैन ओकुयामा ने कहा कि जापान और दक्षिण पूर्वी एशिया में यनमार की सशक्त मौजूदगी तथा विदेशी बाज़ारों में आईटीएल सोलिस के ब्रांड नेतृत्व को देखते हुए हमें विश्वास है कि यनमार और आईटीएल के बीच यह साझेदारी भारतीय बाजार में दोनों कंपनियों को एक नई ऊंचाई तक ले जाएगी।