ललितपुर में बस से कुचलकर आईटीआई के छात्र की मृत्यु

उतर प्रदेश के ललितपुर में आज कोतवाली क्षेत्र तालबेहट अंतर्गत हाइ्रवे पर बस से उतरे छात्र की पिछले पहिये से कुचलकर मौके पर ही मौत;

Update: 2019-08-28 16:12 GMT

ललितपुर। उतर प्रदेश के ललितपुर में आज कोतवाली क्षेत्र तालबेहट अंतर्गत हाइ्रवे पर बस से उतरे छात्र की पिछले पहिये से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गयी। 

पुलिस ने कहा कि थानार्न्तगत पुलिस चौकी तेरी फाटक के पास बने हाइवे पर आईटीआई कॉलेज के सामने ललितपुर से कॉलेज पढ़ने के लिये आये बीस वर्षीय युवक की बस के पहिये से कुचलकर मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ललितपुर के मुहल्ला चौबयाना निवासी देवेंद्र प्रजापति(20) पुत्र बालकृष्ण प्रजापति आज सुबह अपने घर से कॉलेज जाने के लिए बस से निकला। गंतव्य पर पहुंचकर जैसे वह बस के अगले गेट से उतरा ही था, और उसका अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह पिछले पहिए की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी , जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News