आईटीसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए दो करोड़ रुपये

निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीसी प्राइवेट लिमिटेड ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (कोविड​​-19) महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये दिये

Update: 2020-04-26 10:02 GMT

औरंगाबाद । निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीसी प्राइवेट लिमिटेड ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (कोविड​​-19) महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये दिये है।

राज्य द्वारा यहां जारी अधिकारिक बयान के अनुसार आम लोग, व्यावसायी और अन्य महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद कर रहे है। मुख्यमंत्री राहत कोष में अभी तक कुल 280 करोड़ रुपये प्राप्त हुये है।

आईटीसी ने दो करोड़ रुपये के अलावा, जरूरतमंदों को अनाज, भोजन उपलब्ध कराने और सेनिटाइजर की आपूर्ति की पहल भी की है।

इस महामारी ने देश में सबसे अधिक महाराष्ट्र को प्रभावित किया है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार के पार हो गयी है और इससे मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो चुकी है।


Full View

Tags:    

Similar News