आईटीबीपी  ने 3 नक्सलियों को ढेर किया 

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला पुलिस एवं आईटीबीपी ने मिलकर इलाके के तीन नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।;

Update: 2017-10-26 18:23 GMT

राजनांदगांव।  छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला पुलिस एवं आईटीबीपी ने मिलकर इलाके के तीन नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। तीनों के ऊपर 13 लाख रुपये इनाम थे। पुलिस ने तीनों के पास से एके-47 सहित विस्फोटक सामान भी बरामद किया है। 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत अग्रवाल ने गुरुवार को बताया, "बुधवार की रात 10.00 बजे मानपुर सब डिवीजन के थाना खडगांव के कोपेन-कड़का के पास के जंगलों में नक्सली मुठभेड़ हुई। नक्सलियों ने गश्त पर निकली जवानों की टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, आत्मरक्षा में जवानों ने भी फायरिंग की, जिसमें तीन नक्सली मारे गए।" 

उन्होंने बताया, "महेश पोटावी उर्फ राजू (एरिया कमेटी सदस्य), राकेश दुग्गा (एरिया कमेटी सदस्य/पल्लेमाड़ी एलओएस कमांडर) और रंजीत नुरेटी (पल्लेमाड़ी एलओएस डिप्टी कमांडर) को मार गिराया। ये तीनों नक्सली बस्तर क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों के ऊपर कुल 13 लाख रुपये का इनाम था। मारे गए नक्सली के पास से पुलिस ने एक नग एके-47, एक नग एसएलआर और एक नग इंसास रायफल सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।"

एसपी ने कहा कि इसके अलावा जहां गोलीबारी हुई वहां अभी भी सर्चिग जारी है।पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर आकाश राव गिरपुंजे ने कहा कि पिछले एक वर्ष में कुल 10 नक्सली मारे गए हैं।
 

Tags:    

Similar News