इटली के क्लब की नजरें फाग्नेर पर
इटली का फुटबाल क्लब इंटर मिलान ब्राजील के राइट-बैक खिलाड़ी फाग्नेर पर नजरें जमाए बैठा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-26 11:29 GMT
साओ पाउलो। इटली का फुटबाल क्लब इंटर मिलान ब्राजील के राइट-बैक खिलाड़ी फाग्नेर पर नजरें जमाए बैठा है।
फाग्नेर ने ब्राजील के फुटबाल क्लब कोरिंथियंस के लिए बीते सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कोरिंथियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद ही इटली के क्लब की नजरें फाग्नेर पर गईं। कोरिंथियंस इस समय ब्राजील सेरी-ए में शीर्ष पर कायम है।
ब्राजीलियाई क्लब ने दमदार प्रस्ताव मिलने पर ही फाग्नेर को मुक्त करने का फैसला किया है।
फाग्नेर का कोरिंथियंस के साथ करार 2018 तक का है।