दिल्ली में होटलों का लाइसेंस लेना होगा आसान : अमूल्य पटनायक​​​​​​​

दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि पुलिस की ओर से जारी किये जाने वाले लाइसेंसों को ऑनलाइन किये जाने से लोग घर बैठे आसानी से इसे प्राप्त कर सकेंगे;

Update: 2017-09-29 21:18 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि पुलिस की ओर से जारी किये जाने वाले लाइसेंसों को ऑनलाइन किये जाने से लोग घर बैठे आसानी से इसे प्राप्त कर सकेंगे।

श्री पटनायक ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में ऑनलाइन लाइसेंस प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस अपने विभिन्न कार्यक्रमों में लगातार डिजिटल तरीकों को अपना रही है।

उन्होंने कहा कि राजधानीवासियों को होटलों, मोटलों तथा रेस्तरां आदि के लिए लाइसेंस प्राप्ति को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू की गयी है।

इसके तहत लोग घर बैठे फार्म भर सकते हैं और आसानी से लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए व्यक्ति को किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे क्योंकि सारे कागजात को स्कैन करके लोड किया जाएगा।

इसमें लाइसेंस प्राप्तकर्ताओं से पुलिस संदेश अथवा ईमेल के माध्यम से सिर्फ संपर्क करेगी और उसी के आधार पर इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा तथा डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त लाइसेंस जारी किया जाएगा।

लाइसेंस प्रणाली को पारदर्शी, तेज और भागमभाग मुक्त बनाने के लिए ऑनलाइन किया गया है।

दिल्ली पुलिस उपायुक्त (लाइसेंस) आसिफ मोहम्मद अली ने कहा ऑनलाइन लासेंसस बनाने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस नयी प्रणाली के माध्यम से बहुत आसान और सरल तरीके से लोग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर सुविधाओं को मुहैया कराने को लेकर दिल्ली पुलिस लगातार नये-नये कार्यक्रमों को अंजाम दे रही है।

इससे नागरिकों को पुलिस के करीब लाने में सहायता मिलेगी और लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास और बढेगा।

Full View

Tags:    

Similar News