देश के विकास के लिए शिक्षित होना बहुत आवश्यक: पुलिस अधीक्षक

राष्ट्रीय राजमार्ग करमन बार्डर स्थित विद्यानंद पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया;

Update: 2017-04-02 12:25 GMT

होडल। राष्ट्रीय राजमार्ग करमन बार्डर स्थित विद्यानंद पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांसकृति कार्यक्रमों के साथ साथ जल संरक्षण, देशभक्ति, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा पर रोक लगाने तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे विषयों पर लघु नाटक प्रस्तुत किए गए।

आयोजित कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज मुख्यातिथि तथा एसडीएम प्रताप सिंह,प्रदीप गोदारा विशिष्टि अतिथि के रूप में मौजूद थे। विद्यालय निदेशक डी सी चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा संचालन प्रधानाचार्य अल्का शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य अलका शर्मा द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभिागयिों को मुख्यअतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि सुलोचना गजराज ने कहा कि विद्यालय संचालकों द्वारा बच्चों को पढाई के साथ साथ अच्छे संस्कारों का ज्ञान देना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए शिक्षा का ज्ञान बहुत आवश्यक है।
 

Tags:    

Similar News