वाहनों में डस्टबिन लगाना अनिवार्य होगा : त्रिवेंद्र
त्रिवेंद्र सिंह और डाॅ.हरक सिंह ने वाहनों में डस्टबिन रखे जाने की योजना का शुभारम्भ करते हुए एलान किया कि वाहनों में कूड़ादान (डस्टबिन) की व्यवस्था अनिवार्य की जाएगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-14 18:35 GMT
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पर्यावरण मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत ने वाहनों में डस्टबिन रखे जाने की योजना का शुभारम्भ करते हुए एलान किया कि वाहनों में कूड़ादान (डस्टबिन) की व्यवस्था अनिवार्य की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने योजना का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सड़कों पर कूड़ा, कचरा फैलने पर रोक लगेगी। स्वच्छता को लेकर समाज में विशेष रूप से युवा पीढ़ी में जागरूकता बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता के आह्वान पर युवा वर्ग बड़ी संख्या में आगे आया है।