बिना मास्क घर से निकलना खतरनाक हैः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर राज्यों के सीएम के साथ बैठक खत्म करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मास्क का उपयोग सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-16 16:41 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर राज्यों के सीएम के साथ बैठक खत्म करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मास्क का उपयोग सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हजारों की संख्या में विदेशी लोग अपने देश वापस लौटे हैं। बिना मास्क घर से निकलना खतरनाक है। उन्होंने कहा दूसरे देशों के मुकाबले हमारे देश में मौतें कम हुई है। आत्मनिर्भर भारत अभियान को जमीन पर उतारना है। आत्मनिर्भर भारत के तहत कई नए प्रावधान किए गए हैं। एमएसएमई के लिए भी कई नए प्रावधान किए गए है। उन्होंने कहा किसानों को उपज बेचने के लिए नए विकल्प बढ़े हैं। जिसके मुताबिक किसान पूरे देश में कहीं भी अपनी उपज को आसानी से बेच सकते हैं।