परिवारवादी-भ्रष्टाचारियों का कुनबा तैयार करने से बेहतर है नीतीश राजनीति से संन्यास ले लें : मरांडी

झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि परिवारवादी और भ्रष्टाचारियों का कुनबा तैयार करने से बेहतर है;

Update: 2023-07-03 09:56 GMT

दुमका। झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि परिवारवादी और भ्रष्टाचारियों का कुनबा तैयार करने से बेहतर है श्री कुमार राजनीति से संन्यास ले लें।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को दुमका परिसदन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफी सम्मान करते हैं । उन पर अभी तक भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने का कोई आरोप नहीं लगा है । इसके बावजूद यह हैरानी करने वाली बात है कि जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों को एकत्रित करने में क्यों लगे हैं और उनकी क्या मजबूरी या क्या कमजोरी है ।

श्री मरांडी ने कहा कि यदि श्री नीतीश कुमार को राजनीति से मन नहीं लगता है तो फिर उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए । इसी क्रम में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई भी चुनाव बगैर हिंसा के नहीं हो पाता है। समूचे पश्चिम बंगाल में स्थिति यह है कि तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ किसी अन्य दल के प्रत्याशी को मैदान में खड़ा होने ही नहीं दिया जाता है । ऐसे में सुश्री बनर्जी किस मुहँ से लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ बयानबाजी कर रही है ।

Full View

Tags:    

Similar News