धमकी देने वाले सत्ता में आ गए तो तांडव मचाएंगे: योगी

योगी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी चोरी और सीनाजोरी कर रहे हैं उन्हें ऐसा सबक सिखाए कि चुनाव में उनकी जमानत जप्त हो जाए;

Update: 2018-11-27 17:32 GMT

अलवर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि चुनाव में धमकी देने वाले लोगों को सबक सिखाया जाना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ आज रामगढ़ में आयोजित चुनाव सभा में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कहा कि जो लोग चुनाव के लिए धमकी देते हैं उन्हें सबक सिखाओ, अगर यह सत्ता में आ गए तो कितना तांडव मचाएंगे। उन्होंने कहा कि इनको सबक सिखाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले कांग्रेस उम्मीदवार साफिया खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने समर्थकों को कह रही थी कि चुनाव जीतना है, यह आपकी इज्जत का और हमारी इज्जत का सवाल है, साम दाम दंड भेद से चुनाव जीतना है भले ही किसी का भी सिर फोड़ना पड़े।

यह भाजपा वाले आएंगे और बहकायेंगे लेकिन किसी के भी बहकावे में नहीं आना है।

Full View

Tags:    

Similar News