प्राधिकरण दिवस के दिन नागरिकों की सुनी गई समस्याएं
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद विकास प्रधिकरण ने भी प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया........;
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद विकास प्रधिकरण ने भी प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया। जिसमें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, अपर सचिव, विशेष कार्याधिकारी, मुख्य अभियन्ता, मुख्य वास्तु विद सहित सभी बड़े अधिकारी मौजुद रहे। प्राधिकरण दिवस पर नागरिको के कुल पांच शिकायते प्राप्त हुए।
जिसमे चार शिकायतों के लिए सात दिन और एक शिकायत के निस्तारण के लिए पन्द्रह दिन का समय दिया गया। प्राधिकरण के अपर ने बताया की भविष्य में भी इसी प्रकार से प्रत्येक माह तीसरे गुरुवार को प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया जाएगा। और अगर तीसरे गुरुवार को सरकारी अवकाश पड़ता है तो उसके अगले दिन इसका आयोजन किया जाएगा।
साथ ही साथ समस्त नागरिकों से अनुरोध किया गया कि प्राधिकरण दिवस पर अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित हो कर अपनी समस्या का समाधान करवाए।