इजरायल के प्रधानमंत्री ने इजरायली दूतावास पर हमले का मुद्दा उठाया
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान वर्ष 2012 में नयी दिल्ली में इजरायली दूतावास के एक वाहन पर हुये हमले का मुद्दा उठाया;
यरुशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान वर्ष 2012 में नयी दिल्ली में इजरायली दूतावास के एक वाहन पर हुये हमले का मुद्दा उठाया।
‘हारेत्ज’ की रिपोर्ट में इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि नेतन्याहू ने मोदी से हमले की जांच में प्रगति के संबंध में बातचीत की। फरवरी 2012 में नयी दिल्ली में इजरायली दूतावास की एक गाड़ी पर संदिग्ध ईरानी हमलावरों ने हमला किया था जिसमें दूतावास में तैनात एक अधिकारी की पत्नी घायल हो गयी थी। रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने इस मामले में ईरानी तत्वों की संलिप्तता से इंकार कर दिया था और अाज तक किसी भी संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि हमले के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि भारतीय जांच एजेंसियों ने एक भारतीय नागरिक को हमलावरों की सहायता करने के संदेह में गिरफ्तार किया था लेकिन कुछ समय बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच के काम से अपने को अलग-थलग कर लिया तथा गिरफ्तार आरोपी को रिहा कर दिया गया और इसके बाद इस मामले में कोई प्रगति नहीं दिखाई दी।
रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि भारत ने ईरान के साथ अपने करीबी संबंधों के कारण इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इससे पहले 3 जुलाई को भारतीय प्रधानमंत्री की इजरायल यात्रा की पूर्व संध्या भारत में इजरायल के राजदूत डेनियल कार्मोन ने कहा था , “ भारत सरकार हमले की जांच पूरी नहीं कर रही है। इजरायल इस मुद्दे को लगातार उठाता रहेगा।”