इजरायल : भ्रष्टाचार के आरोप में नेतन्याहू से 10वीं बार पूछताछ

इजरायली पुलिस के जांचकर्ताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से यहां उनके आधिकारिक आवास पर भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों में 10वीं बार पूछताछ की

Update: 2018-07-10 21:23 GMT

जेरूसलम। इजरायली पुलिस के जांचकर्ताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से यहां उनके आधिकारिक आवास पर भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों में 10वीं बार पूछताछ की। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह पूछताछ तथाकथित 'केस-4000' को केंद्रित कर की गई, जोकि नेतन्याहू और एक व्यापारी व प्रधानमंत्री के सहयोगी शॉल इलोविच से जुड़ा एक भ्रष्टाचार का मामला है।

नेतन्याहू के संचार मंत्री रहते हुए, मंत्रालय ने कथित रूप से इलोविच के नियंत्रण वाली इजरायली संचार कंपनी बेजाक टेलीकॉम को वित्तीय लाभ पहुंचाया था।

रपट के अनुसार, इसके बदले में नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा को इलोविच के नियंत्रण वाली वाल्ला न्यूज साइट में सकारात्मक कवरेज दिया गया।

इलोविच से भी अलग स्थानों पर इस मामले में इतनी ही बार पूछताछ की गई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News