मिस्र चर्च हमले की इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

 आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मिस्र में एक चर्च के बाहर शुक्रवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली है;

Update: 2017-12-30 15:46 GMT

काहिरा।  आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मिस्र में एक चर्च के बाहर शुक्रवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी। 

10 dead as militants attack church south of Cairo#Egypt #HelwanAttach #terrorism https://t.co/ORPTnNy393

— Daily News Egypt (@DailyNewsEgypt) December 29, 2017


 

'एफे' ने आईएस से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक के हवाले से बताया कि आईएस से संबंधित एक टीम ने दक्षिणी काहिरा के हेलवान जिले में स्थित मार मीना चर्च पर हमला किया। 

Coptic Pope Tawadros extends 'sincere condolences' to victims of #Egypt church attack https://t.co/yLd7vPFdyc pic.twitter.com/5ufe8D4Ilz

— Ahram Online (@ahramonline) December 29, 2017


 

मिस्र के गृह मंत्रालय ने कहा कि चर्च में गोलीबारी को मोटर साइकिल पर सवार अकेले हमलावर ने अंजाम दिया। 

मंत्रालय के अनुसार, चर्च को निशाना बनाने से पहले हमलावर ने पास स्थित एक दुकान में दो लोगों को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। 

मंत्रालय ने बताया, "आतंकवादी सुरक्षा घेरे को पार कर चर्च के पास करीब से विस्फोट करना चाहता था ताकि अधिक संख्या में लोगों की मौत हो।"

Full View

Tags:    

Similar News