जनरल सुलेमानी की हत्या के बाद इस्लामिक स्टेट की गतिविधियां बढ़ीं : ईरान

ईरान में प्रतिष्ठित मानी जाने वाली सेना रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी के हत्या के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपनी गतिविधियां काफी बढ़ा दी हैं;

Update: 2021-01-04 09:04 GMT

तेहरान। ईरान में प्रतिष्ठित मानी जाने वाली सेना रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी के हत्या के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपनी गतिविधियां काफी बढ़ा दी हैं।

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने रविवार को यह जानकारी दी।

श्री जरीफ ने जनरल सुलेमानी की हत्या की पहली बरसी पर टि्वटर पर लिखा, “ आज से ठीक एक वर्ष पहले आतंकवाद के सरगना द्वारा आतंकवादियों के सबसे बड़े शत्रु की कायरतापूर्वक हत्या कर दी गयी थी। जनरल सुलेमानी की हत्या के एक वर्ष बाद हम देख सकते हैं कि इसका सबसे अधिक लाभ आईएस को हुआ है और उसने अपनी गतिविधियां काफी बढ़ा दी हैं।”

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि अपने शीर्ष सैन्य कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान अमेरिका के खिलाफ काम करता रहेगा।

गौरतलब है कि तीन जनवरी 2020 को इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में जनरल सुलेमानी की मौत हो गयी थी।

दरअसल, पश्चिम एशिया में 2019 के अंत में स्थिति उस समय और अधिक तनावपूर्ण हो गयी थी जब अमेरिका ने इराकी शहर किरकुक में अपने सैन्य अड्डे पर हुए हमले के लिए आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला को जिम्मेदार ठहराया था। इसके जवाब में अमेरिका ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला कर करीब दो दर्जन से अधिक लड़ाकों को मार गिराया था। इसके बाद बगदाद में अमेरिकी दूतावास के बाहर शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया था। अमेरिका ने शिया मिलिशिया को नियंत्रित करने वाले जनरल सुलेमानी को निशाना बनाकर हमला किया था।

Full View

Tags:    

Similar News