आईएसएल :बेंगलुरू-मुंबई ने खेला 1-1 का ड्रा

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं बेंगलुरू एफसी और मुंबई सिटी एफसी ने रविवार रात खेले गए;

Update: 2018-12-10 13:42 GMT

बेंगलुरू। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं बेंगलुरू एफसी और मुंबई सिटी एफसी ने रविवार रात खेले गए मैच में अपने अजेय क्रम को जारी रखा और यहां के कांतिरवा स्टेडियम में उनके बीच खेला गया बेहद रोमांचक मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। 

मैच से पहले उम्मीद थी कि यहां किसी न किसी टीम का अजेय रथ रूकेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और दोनों टीमें अंक बांटने पर मजबूर हो गईं। बेंगलुरू के पास मौका था क्योंकि मुंबई दूसरे हाफ में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी, लेकिन मेजबान टीम इस कमी का फायदा नहीं उठा सकी। 

इस मैच से मिले एक अंक से बेंगलुरू ने 10 टीमों की अंकतालिका में 24 अंकों के साथ अपना पहला स्थान कायम रखा है। 10 मैचों में उसका यह तीसरा ड्रॉ मैच है। सात मैचों में उसे जीत मिली है जबिक अभी तक हार उसे नसीब नहीं हुई। 

वहीं मुंबई ने अपने अजेय क्रम को सात मैचों तक पहुंचा दिया। यह 11 मैचों में उसका तीसरा ड्रॉ है। छह में उसे जीत मिली जबिक दो में हार। इस मैच से एक अंक लेकर वह 21 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। 

मुंबई के लिए मेजबान टीम को रोकना आसान नहीं था और इसी कारण वह 23वें मिनट में गोल खा बैठी। बेंगलुरू के लिए यह गोल उदांता सिंह ने दाएं फ्लैंक से राहुल भिके के क्रॉस पर बेहतरीन हैडर के जरिए गेंद को नेट के कोने में डाल कर किया। 

मुंबई भी रुकने वाली नहीं थी। वह बेंगलुरू के गोल का जवाब देने के लिए उतावली हो रही थी और 31वें मिनट में मोउडोउ साउगोउ ने गोल कर यह काम कर दिया। साउगोउ ने बाएं फ्लैंक से क्रॉस दिया। गेंद काफी नीचे थी, लेकिन साउगोउ ने आगे की तरफ डाइव मार हैडर से गेंद को गोल के अंदर भेज मुंबई को बराबरी पर ला दिया। 

 

Tags:    

Similar News