आईएस ने ली काबुल आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मतदाता पंजीकरण केंद्र पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है आईएस की समाचार एजेंसी अमाक ने इस आत्मघाती विस्फोट जिम्मेदा;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-22 16:22 GMT
काहिरा। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मतदाता पंजीकरण केंद्र पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है
आईएस की समाचार एजेंसी अमाक ने इस आत्मघाती विस्फोट जिम्मेदारी ली है।
हालांकि आईएस ने इस मामले में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने अपने कमर में विस्फोट बांधकर खुदको उड़ा दिया। इसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गयी तथा 54 अन्य घायल हो गये।