आईएएस बनना चाहती है ईशा 

ईशा पाटिल सुपुत्री श्रीमती रीना पाटिल एवं  प्रदीप पाटिल ने कक्षा  10वीं की सीबीएससी परीक्षा में प्रत्येक विषय में ए-1अर्थात 10 सीजीपीए प्राप्त किया है......;

Update: 2017-06-06 13:22 GMT

रायपुर। ईशा पाटिल सुपुत्री श्रीमती रीना पाटिल एवं  प्रदीप पाटिल ने कक्षा  10वीं की सीबीएससी परीक्षा में प्रत्येक विषय में ए-1अर्थात 10 सीजीपीए प्राप्त किया है।

रायपुर के सेंट जोसफ स्कूल में अध्ययनरत ईशा भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहती है, ताकि उत्कृष्ट प्रशासन के माध्यम से सांवैधानिक मूल्यों के अनुरूप समाज की बेहतरी सुनिश्चित की जा सके।

Tags:    

Similar News