ओडिशा में सिंचाई परियोजनाओं पर खर्च होगा 10000 करोड़ रुपये

मुख्यममंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को 41 पार्वती गिरि मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया;

Update: 2018-09-08 22:19 GMT

भुवेश्वर। मुख्यममंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को 41 पार्वती गिरि मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत सिंचाई परियोजनाओं पर सरकार ने अगले पांच सालों में 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है। इन 41 परियोजनाओं ने नौ जिलों की अतिरिक्त 50,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जिसमें गजपति, कालाहांडी, नबरंगपुर, बारगढ़, सोनपुर, बालांगीर, झारसुगुडा, संबलपुर और बौध शामिल हैं। 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इन परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य साल 2019 तक अतिरिक्त 10 लाख हेक्टेयर भूमि तक सिंचाई के साधन पहुंचाना है, इस परियोजना से अभी तक सात लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई सुविधा मिली है। 

उन्होंने आगे कहा कि सरकार अगले पांच सालों में इस परियोजना में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा जमीन को इसके दायरे में लाया जा सके। 

विपक्ष के नेता नरसिंह मिश्रा ने मुख्यमंत्री से गुजारिश की कि वह बोलांगीर की ज्यादा से ज्यादा खेती वाली जमीनों को इस परियोजना के दायरे में लाएं। 

इस परियोजना की योजना वित्त वर्ष 2011-12 में बनाई गई थी और इसका नाम सामाजिक कार्यकर्ता पार्वती गिरि के नाम पर रखा गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News