फसलों की सिंचाई बरगी बांध की नहरों से हो: बिसेन
कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि रबी सीजन में फसलों की सिंचाई बरगी बांध की नहरों से उपलब्ध करायी जाए;
जबलपुर। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि रबी सीजन में फसलों की सिंचाई बरगी बांध की नहरों से उपलब्ध करायी जाए।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिसेन ने रबी फसलों की सिचाई को लेकर कल यहां हुई समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि रबी सीजन में बरगी की बायीं एवं दायीं तट नहर सें अब तक 75 हजार हेक्टेयर रकबे की सिंचाई के लिए जो लक्ष्य निर्धारित की गई थी उसे बढ़ाकर एक लाख हेक्टेयर किए जाए।
बैठक में उपस्थित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा गया कि किसानों को सिंचाई के लिए बरगी बांध की नहरों से पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना सभी की जिम्मेदारी है। साथ ही कहा गया कि बरगी बांध की साफ-सफाई और मरम्मत पर विशेष ध्यान रखी जाए।