सिंचाई कर रहे किसान पर हमला, घायल

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खेतों में पानी लगा रहे किसान पर गांव के ही लोगो द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है

Update: 2022-11-17 22:31 GMT

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खेतों में पानी लगा रहे किसान पर गांव के ही लोगो द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। उधर पुलिस मामले को पारिवारिक बताते हुए जांच की बात कह रही है।

गांव भुन्ना तगा निवासी पवन पुत्र कुवंरपाल का आरोप है कि मंगलवार को वह अपने खेतों में पानी लगा रहा था। तभी गांव के 2 युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और गाली गलौज करते हुए पीड़ित पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

जिससे पीड़ित घायल होकर जमीन पर गिर गया। शोर मचाने पर लोगों को आता देख उपरोक्त जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। उधर घटना से संम्बधित एक वीडियो होने का भी दावा किया जा रहा है।

उधर पुलिस जांचोपरांत कार्रवाई की बात कह रही है।

Full View

Tags:    

Similar News