छत्तीसगढ़ में बनेगा सिंचाई विकास प्राधिकरण

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों को सिंचाई सुविधाओं का बेहतर लाभ दिलाने के लिए सिंचाई विकास प्राधिकरण का गठन करने का निर्णय लिया है।;

Update: 2019-12-30 16:48 GMT

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों को सिंचाई सुविधाओं का बेहतर लाभ दिलाने के लिए सिंचाई विकास प्राधिकरण का गठन करने का निर्णय लिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य में वर्तमान में वास्तविक सिंचाई क्षमता 10.38 लाख हेक्टेयर है जो कि कुल कृषि योग्य भूमि का 18 प्रतिशत है।कुल कृषि योग्य भूमि लगभग 57 लाख हेक्टेयर है। वर्ष 2004 में राज्य में निर्मित सिंचाई क्षमता 15 लाख 51 हजार हेक्टेयर और वास्तविक सिंचाई क्षमता 10 लाख 22 हजार हेक्टेयर थी, वहीं वर्ष 2018 में निर्मित सिंचाई क्षमता 20 लाख 88 हजार हेक्टेयर जबकि वास्तविक सिंचाई क्षमता केवल 10 लाख 38 हजार हेक्टेयर ही हो पाई है।

उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ सिंचाई विकास प्राधिकरण राज्य में वास्तविक सिंचाई क्षमता के विस्तार के साथ ही नवीन सिंचाई योजनाओं के निर्माण की कार्ययोजना बनाएगा।
 

Full View

Tags:    

Similar News