सउदी अरब से इरफान का शव जल्द भारत लाने की मांग

इरफान की दिनांक 11 सितम्बर 2018 को सऊदी अरब के कएसए दमन शहर में मृत्यु हो गई थी;

Update: 2018-10-10 13:16 GMT

ग्रेटर नोएडा। देश के विदेश राज्यमंत्री वीके. सिंह उनके नई दिल्ली स्थित साऊथ ब्लॉक में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से मुलाकात की। विधायक ने केंद्रीय मंत्री मृतक  इरफान के शव को जल्द भारत लाने हेतु कार्यवाही किए जाने की मांग रखी।

जैसा कि विदित ही है कि मृतक का परिवार बहुत ही गरीबी व लाचारी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं, इरफान की दिनांक 11 सितम्बर 2018 को सऊदी अरब के कएसए दमन शहर में मृत्यु हो गई थी।

इस संबंध में ट्विटर व पत्र के माध्यम से संपर्क भी हो चुका है, लेकिन पुलिस कार्यवाही व जांच की वजह से इरफान का शव अभी भारत नही लाया जा सका है।

परिवार वालों की समस्या व नाउम्मीद को देखते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री वीके.सिंह से मुलाकात की और परिवार की लाचारी को देखते हुए जल्द इरफान के शव को लाए जाने के लिए कहा।

केंद्रीय मंत्री ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा कि परिवार वालों से मेरा निवेदन है कि हम सऊरी अरब में पुलिस की प्रक्रिया पूर्ण होते ही मृतक के शव को भारत लायेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News