अभिनय देव की फिल्म में ‘रायता’ फैलाते नज़र आएंगे इरफान
बॉलीवुड निर्देशक अभिनय देव संजीदा अभिनय के लिये मशहूर इरफान खान को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। अभिनय ने 2011 में देली बेली नामक फिल्म बनाई थी।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-04 12:41 GMT
मुंबई. 04 अप्रैल। बॉलीवुड निर्देशक अभिनय देव संजीदा अभिनय के लिये मशहूर इरफान खान को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं।
अभिनय ने 2011 में देली बेली नामक फिल्म बनाई थी।
उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म फोर्स-2 थी।
अब अभिनय ‘रायता’ नाम से एक कॉमेडी फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।
इस फिल्म में इरफान और कीर्ति कुल्हारी मुख्य भूमिका में होंगी।
चर्चा है कि यह फिल्म देली-बेली जैसी ही होगी, लेकिन इसमें ट्विस्ट भी होगा।
इरफान की अगली फिल्म हिंदी मीडियम है, इसमें वे पाकिस्तानी तारिका सबा कमर के साथ नजर आने वाले हैं।