ब्रेक्सिट वार्ता में आयरलैंड की स्थिति स्पष्ट है: लियो वराडकर

 आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने सोमवार को कहा कि ब्रेक्सिट वार्ता में आयरलैंड की स्थिति स्पष्ट है;

Update: 2017-12-05 16:22 GMT

डबलिन।  आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने सोमवार को कहा कि ब्रेक्सिट वार्ता में आयरलैंड की स्थिति स्पष्ट है। ब्रेक्सिट वार्ता के पहले चरण को लेकर जारी बयान में वराडकर ने कहा कि इस संबंध में आयरलैंड के रुख को संसद में सभी पार्टियों और इन द्वीपों के अधिकांश लोगों का समर्थन प्राप्त है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वराडकर के हवाले से कहा, "हमारा एकमात्र मार्गदर्शक गुड फ्राइडे समझौता है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उत्तरी आयरलैंड के लोगों की सहमति के बिना इसका (उत्तरी आयरलैंड) संवैधानिक दर्जा नहीं बदला जा सकता।"

गुड फ्राइडे समझौता या बेलफास्ट समझौता 1990 के दशक में उत्तरी आयरलैंड की शांति प्रक्रिया की प्रमुख राजनीतिक घटना थी।  प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हैरानी और निराशा हुई कि सोमवार को ब्रिटिश सरकार वार्ता के किसी भी नतीजे पर पहुंचने में असफल रही।

 हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने और ज्यादा समय देने का आग्रह किया था।

Full View

Tags:    

Similar News