आयरलैंड और ब्रिटेन संबंध तनावपूर्ण : आयरलैंड

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने पर आयरलैंड की उत्तरी सीमा के प्रबंधन को लेकर दोनों देशों में तनाव है;

Update: 2018-11-04 13:56 GMT

डबलिन। आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वरादकर ने कहा है कि ब्रेक्जिट के कारण आयरलैंड-ब्रिटेन के संबंधों में तनाव बढ़ रहा है।

बीबीसी के अनुसार वरादकर ने आयरलैंड प्रसारक आरटीई को दिये साक्षात्कार में कहा, “ब्रेक्जिट से गुड फ्राइडे समझौते को कमतर किया गया है और इससे आयरलैंड-ब्रिटेन के संबंधों में तनाव बढ़ रहा है।”

वरादकर ने कहा, “उत्तरी आयरलैंड से समुदायों को बाहर करने या ब्रिटेन तथा आयलैंड को अलग करने का कोई भी निर्णय गुड फ्राइडे समझौते को क्षीण करता है।”

गौरतलब है कि ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डेविड लिदिंटन ने एक दिन पहले ही दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर करने के लिए आयललैंड के उप प्रधानमंत्री साइमन कोवनेय से मुलाकात की थी।

Full View

Tags:    

Similar News