सीरियाई सीमा के पास इराकी सेना ने चलाया आईएस विरोधी अभियान
इराकी सेना ने शनिवार को सीरिया की सीमा के पास रेगिस्तानी इलाके को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियो से मुक्त कराने के लिए एक अभियान शुरू किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-16 15:31 GMT
बगदाद। इराकी सेना ने शनिवार को सीरिया की सीमा के पास रेगिस्तानी इलाके को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियो से मुक्त कराने के लिए एक अभियान शुरू किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि इराकी सेना, हशद शाबी के अर्धसैनिक बल और सीमा सुरक्षा कर्मियों ने अकाशत गांव को आजाद कराने के लिए और नजदीकी इलाकों को आतंकवादियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए रेगिस्तानी इलाके में काफी बढ़त हासिल कर ली है, जो इराक के अनबर प्रांत का हिस्सा है।
अकाशत, बगदाद से करीब 370 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसकी आबादी करीब 5,000 है और इसे 1985 में एक औद्योगिक गांव के रूप में बनाया गया, जो स्थानीय खदान से जुड़ा था।