इराक: वासित प्रांत में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत
एक इराकी हेलीकॉप्टर रविवार को वासित प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सात सदस्यों की मौत हो गई। सेना ने यह जानकारी दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-12 15:54 GMT
बगदाद। एक इराकी हेलीकॉप्टर रविवार को वासित प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सात सदस्यों की मौत हो गई। सेना ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जब दुर्घटना हुई उस समय एमआई-17 हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण मिशन पर था। सिन्हुआ के मुताबिक, "इसके सभी सातों क्रू सदस्य मारे गए।"
यह दुर्घटना ऐसे समय हुई है जब इराकी सुरक्षा बल इस्लामिक स्टेट के आंतकवादियों को उनके अंतिम गढ़ अनबर प्रांत से खदेड़ने के लिए एक बड़ा अभियान चला रहे हैं।