इराक सरकार ने आईएस के परिजनों को शरण देने वाले शिविर को किया बंद
इराक सरकार ने उस शिविर को बंद कर दिया है, जिसमें कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े 150 परिवारों को शरण दी गई थी;
बगदाद| इराक सरकार ने उस शिविर को बंद कर दिया है, जिसमें कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े 150 परिवारों को शरण दी गई थी।
संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एफे न्यूज के अनुसार, इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक लिसे ग्रांडे ने कहा कि शिविर को सोमवार रात बंद कर दिया गया और उसमें रह रहे परिवारों को अल-कयारा के जेद्दा शिविर भेज दिया गया।
कॉर्डिनेशन ऑफ ह्यूमेनिटेरियन अफेयर्स (ओसीएचए) के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय तथा ह्यूमन राइट्स वॉच (ह्यूमन राइट्स वॉच) जैसे गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने बारतेला नगरपालिका में इन परिवारों के हालात पर चिंता जताई है।
ग्रांडे ने कहा कि ये परिवार जब शिविर में रह रहे थे, तो उन्हें खाना, पानी व चिकित्सकीय सहायता जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल रही थीं।
ओसीएचए ने हालांकि चेतावनी दी है कि सहायता अपर्याप्त है और यह उल्लेख किया कि कम से कम चार लोगों की जान जा चुकी है।
एनजीओ का आकलन है कि शिविर में 170 परिवार थे, जिनमें अधिकांश बच्चे व महिलाएं थीं, जो मोसुल के पश्चिम में स्थित पड़ोसी इलाकों से विस्थापित होकर आए थे।