इराक : 11 आईएस आतंकवादी ढेर
इराक के पश्चिमी प्रांत अनबार में सुरक्षा बलों ने एक अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 11 आतंकवादियों को मार गिराया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-11 10:37 GMT
बगदाद । इराक के पश्चिमी प्रांत अनबार में सुरक्षा बलों ने एक अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 11 आतंकवादियों को मार गिराया।इराकी सेना ने कल बताया कि सेना और अर्धसैनिक कबायली सुन्नी लड़ाकों ने अनबार के रेगिस्तानी इलाके में आईएस के कब्जे वाले शहरों आना और रावा से तीन किलोमीटर दूर स्थित उसके अड्डों पर हमला करके 11 आतंकवादियाें को मार गिराया।
दो दिन तक चले इस अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया गया है और एक बम बनाने वाले अड्डे, कार बम, मोटरसाइकिलों में लगे बम और सड़क किनारे लगे 22 बमों को नष्ट कर दिया गया।