ईरान की तटरक्षक नौकाओं ने ब्रिटिश तेल टैंकर को जब्त करने का प्रयास किया: रिपोर्ट
अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने दावा कि फारस की खाड़ी में ईरान की पांच नौकाओं ने ब्रिट्रिश तेल टैंकर को जब्त करने का प्रयास किया
By : एजेंसी
Update: 2019-07-11 10:26 GMT
वाशिंगटन । अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने दावा कि फारस की खाड़ी में ईरान की पांच नौकाओं ने ब्रिट्रिश तेल टैंकर को जब्त करने का प्रयास किया। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।
स्थानीय मीडिया ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि ब्रिटिश हेरिटेज टैंकर होर्मुज के जलडमरूमध्य में पार करते समय ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की पांच नौकाएं उसके निकट आ गयी थी।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने जून में ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों पर हमलों के लिए ईरान को दोषी ठहराया था। जिसका ईरान ने खंडन किया था और कहा कि अमेरिका युद्ध के बहाने तलाश रहा है। जून के अंत में ही ईरान अपनी हवाई सीमा के उल्लंघन में अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया था।