ईरान, रूस और तुर्की की त्रिपक्षीय सीरिया वार्ता शुरू

ईरान, रूस और तुर्की ने अस्ताना में होने वाले सीरिया शांति वार्ता के अगले चरण में चर्चा के मुद्दे तय करने के उद्देश्य से मंगलवार को तेहरान में वार्ता शुरू की;

Update: 2017-08-08 20:15 GMT

तेहरान। ईरान, रूस और तुर्की ने अस्ताना में होने वाले सीरिया शांति वार्ता के अगले चरण में चर्चा के मुद्दे तय करने के उद्देश्य से मंगलवार को तेहरान में वार्ता शुरू की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीरिया वार्ता पर इस दो दिवसीय त्रिपक्षीय बैठक में इस समय सीरिया में जारी संघर्षविराम और सीरिया में संघर्ष की तीव्रता में कमी वाले इलाके स्थापित करने पर चर्चा होगी।

अस्ताना में महीने के आखिर में होने वाली सीरिया शांति वार्ता में ईरान, रूस और तुर्की के प्रतिनिधियों के अलावा सीरिया सरकार का प्रतिनिधिमंडल, सीरिया के विद्रोही गुट और संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षक भी हिस्सा लेंगे।

रूस, तुर्की और ईरान ने अस्ताना में होने वाली सीरिया शांति वार्ता के दौरान सीरिया में संघर्ष की तीव्रता में कमी वाले इलाके स्थापित करने पर छह जुलाई को एक संयुक्त कार्य समूह गठित करने पर सहमति जताई थी।

तीनों देशों ने सीरिया में संघर्ष की कमी वाले तीन इलाके स्थापित किए जाने को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था, जिसका उद्देश्य सीरिया में आगामी छह महीने तक तनाव की स्थिति को कम करना था।

सीरिया बीते सात वर्षो से अंदरूनी संघर्ष से जूझ रहा है।

Tags:    

Similar News