ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
ईरान के कई शहरों में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बीच राष्ट्रपति हसन रूहानी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है;
लंदन। ईरान के कई शहरों में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बीच राष्ट्रपति हसन रूहानी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मेहर समाचार एजेंसी ने आज इस बात की जानकारी दी।
ईरान में आवश्यक वस्तुओं की बढ़ी हुई कीमतों और कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले चार दिनों से हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन पर पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री रूहानी ने अपनी कैबिनेट से कहा कि ईरानी लोगों को सरकार की आलोचना और उसके खिलाफ प्रदर्शन करने का पूरा अधिकार है लेकिन यह शांतिपूर्ण होना चाहिए।
राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अपने बयान में कहा कि ईरान के लोग अपने देश और आस-पास के क्षेत्र की संवेदनशील स्थिति को समझते हैं इसलिए उम्मीद है कि वे राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर ही कोई कदम उठाएंगे।
रूहानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में टिप्पणी करने पर कहा कि जो ईरानी लोगों को आतंकवादी बुलाते हैं, उन्हें हमारे देश से सहानुभूति रखने का कोई अधिकार नहीं है।
गौरतलब है कि 2009 में विवादित चुनावों के विरोध में प्रदर्शनों के बाद यह पहली बार है जब लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जताया है।