ईरान को मिसाइल परीक्षण पर अमेरिका का नोटिस
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लाइन ने आज कहा कि अमेरिका ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण को ‘अस्थिर करने वाली गतिविधि’ मानते हुये अाधिकारिक नोटिस जारी किया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-02 11:51 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लाइन ने आज कहा कि अमेरिका ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण को ‘अस्थिर करने वाली गतिविधि’ मानते हुये अाधिकारिक नोटिस जारी किया है।
फलाइन ने विस्तृत जानकारी न देते हुये व्हाइट हाऊस ब्रीफिंग में बताया,“ अाज हम आधिकारिक रूप से ईरान को नोटिस जारी कर रहे हैं।” श्री फलाइन ने कहा कि ईरान की ओर से रविवार को किया गया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव का उल्लंघन है जिसमें कहा गया था कि ईरान परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम किसी भी मिसाइल का परीक्षण नहीं कर सकता है।