इजराइल से बदला लेने के लिए ईरान का मिलिट्री ऑपरेशन, तेल अवीव पर दागी गईं सैकड़ों मिसाइलें, हर तरफ धुआं

ईरान ने इजराइल के तेल अवीव को निशाना बनाकर शुक्रवार देर रात 150 बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया;

Update: 2025-06-14 04:30 GMT

ईरान। ईरान ने इजराइल के तेल अवीव को निशाना बनाकर शुक्रवार देर रात 150 बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। ईरान ने ड्रोन अटैक भी किया। ईरान का ये हमला इजराइल के हवाई हमलों का पलटवार है जिसमें ईरान के सैन्य और परमाणु बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था।

ईरान की सरकार ने इजराइल पर अटैक करने के बाद कहा कि ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी, आईआरजीसी प्रमुख मेजर जनरल होसैन सलामी और आईआरजीसी एयरोस्पेस कमांडर ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजीजादेह समेत कई ईरानी अधिकारियों की हत्या का बदला है।

Full View

Tags:    

Similar News