ईरान ने तीन ठिकानों से 16 मिसाइलें दागीं : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि ईरान ने मंगलवार को अपने तीन ठिकानों से गठबंधन सेना के इराक स्थित सैन्य ठिकानों पर कम दूरी के 16 बैलिस्टिक मिसाइलेें दागीं।;

Update: 2020-01-09 12:07 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि ईरान ने मंगलवार को अपने तीन ठिकानों से गठबंधन सेना के इराक स्थित सैन्य ठिकानों पर कम दूरी के 16 बैलिस्टिक मिसाइलेें दागीं।

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने संवाददाताओं से कहा कि इनमें से 11 मिसाइलों ने अल-अशद सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया तथा एक मिसाइल इरबिल में फटी। उन्होंने कहा कि हमले के कारण टेंट, पार्किंग स्थल, एक हेलीकाप्टर और वाहन आने-जाने का रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया।

गौरतलब है कि पेंबगन ने ईरान के हमले के बाद कहा था कि तेहरान की ओर से दो अमेरिकी एवं गठबंधन सेना के सैन्य ठिकानों पर करीब 12 से अधिक मिसाइलें दागी गयीं। ईरानी सेना इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गॉर्ड कोर ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि इसमें कम से कम 80 अमेरिकी जवान मारे गये हैं। ईरानी सेना ने अपने शीर्ष कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हमले में मारे जाने के प्रतिशोध में यह हमला करने की बात कही है।

 

Full View

Tags:    

Similar News