ईरान ने ट्रंप के अभिभाषण की आलोचना की

ईरान के विदेश मंत्री ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभिभाषण (स्टेट ऑ द यूनियन अड्रेस) की आलोचना की;

Update: 2019-02-06 23:56 GMT

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभिभाषण (स्टेट ऑ द यूनियन अड्रेस) की आलोचना की। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्रंप के कांग्रेस के संबोधन के खिलाफ ट्विटर पर अपना विरोध जताया। 

ट्रंप ने अपने अभिभाषण में अमेरिका द्वारा तेहरान पर लगाए गए प्रतिबंध का बचाव किया और तेहरान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। 

जरीफ ने कहा, "अमेरिकी दबाव के बावजूद हमारे देश में रहने वाले यहूदी समेत ईरान के लोग 40 साल की प्रगति को याद कर रहे हैं, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने फिर स्टेट ऑफ द यूनियन अड्रेस-2019 में हम पर आरोप लगाए हैं।"

उन्होंने कहा, "अमेरिकी शत्रुता से तानाशाहों, हत्यारों और अतिवादियों को समर्थन मिला है, जिन्होंने हमारे क्षेत्र को सिर्फ नुकसान पहुंचाया है।"

Full View

Tags:    

Similar News