तुर्की के लिए 20 जून से उड़ान शुरु कर सकता है ईरान

कोरोना वायरस के कारण पिछले तीन महीने से उड़ान सेवा ठप्प रहने के बाद ईरान तुर्की के लिए 20 जून से उड़ान सेवा दोबारा शुर हो सकता है।;

Update: 2020-06-15 09:45 GMT

तेहरान। कोरोना वायरस के कारण पिछले तीन महीने से उड़ान सेवा ठप्प रहने के बाद ईरान तुर्की के लिए 20 जून से उड़ान सेवा दोबारा शुर हो सकता है। ईरानी विमानन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

ईरान एयरलाइंस संघ के सचिव मकसूद असादी समानी ने कहा, “हमें गैर आधिकारिक जानकारी मिली है कि पड़ोसी मुल्कों के लिए हवाई क्षेत्र को अगले शनिवार से खोला जा सकता है जिससे यात्री उड़ान सेवा बहाल की जा सके।”

श्री समानी ने कहा कि तुर्की के लिए उड़ान सेवा बहाल करने की उम्मीद ज्यादा है और इसके लिए दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी चर्चा कर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईरान अन्य देशों के साथ भी उड़ान सेवा बहाल करने को लेकर चर्चा कर रहा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News