यूपी सरकार के खिलाफ ट्वीट करने पर IPS अधिकारी निलंबित
उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ ट्वीटर पर कथित रुप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हिमांशु कुमार को आज निलम्बित कर दिया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-25 13:25 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ ट्वीटर पर कथित रुप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हिमांशु कुमार को आज निलम्बित कर दिया गया।
हिमांशु कुमार ने बुधवार को ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया था की वरिष्ठ अधिकारियों में यादव सरनेम वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड या लाइन हाजिर करने की होड़ मची है। इसके साथ ही हिमांशु कुमार ने सवाल किया था कि आखिर क्यों डीजीपी ऑफिस अधिकारियों को जाति के नाम पर लोगों को दंडित करने के लिए मजबूर कर रहा है?
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुमार इस समय पुलिस निदेशालय से सम्बद्ध थे।उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।उन्हें निलम्बित कर जांच करने के आदेश दिये गये हैं।