आईपीएल-11: प्लेआफ में क्वालीफाई करना है तो कोलकाता को हैदराबाद के खिलाफ जीतना ही होगा 

आईपीएल के 11वें संस्करण के प्लेआफ में क्वालीफाई करने के लिए शनिवार को यहां राजीव गांधी स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल करनी होगी;

Update: 2018-05-18 17:49 GMT

हैदराबाद। कोलकाता नाइट राइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के प्लेआफ में क्वालीफाई करने के लिए शनिवार को यहां राजीव गांधी स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल करनी होगी। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता अंकतालिका में 13 मैचों में सात जीत के साथ तीसरे नंबर पर है और वह प्लेआफ में पहुंचने से केवल एक जीत दूर है। 

दूसरी तरफ पहले ही प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैदराबाद की टीम दूसरे नंबर पर है। टीम को गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 14 रन से हार का सामना करना पड़ा है। 

हैदराबाद की टीम शनिवार को होने वाले मैच में कुछ बदलाव कर सकती है। पिछले मैच में उसके तेज गेंदबाज बासिल थम्पी ने चार ओवर में 70 रन खर्च कर डाले थे। यह आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा ओवर है। 

ओपनर शिखर धवन बेंगलोर के खिलाफ असफल रहे थे। कोलकाता के खिलाफ वह वापसी करना चाहेंगे। मनीष पांडे ने पिछले मैच में अर्धशतक बनाया था और वह यहां भी अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे। 

गेंदबाजी में भुनवनेश्वर कुमार को बेंगलोर के खिलाफ आराम दिया गया था और वह कोलकाता के खिलाफ वापसी कर सकते हैं।

दूसरी तरफ कोलकाता के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं। उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन पर चार विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

बल्लेबाजी में क्रिस लिन, सुनील नरेन और कप्तान कार्तिक पर अधिक जिम्मेदारी होगी। 

टीमें :

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्ण, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, आर. विनय कुमार, रिंकु सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, जेवोन सियरले, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी और टॉम कुरेन। 

The 😎 connection between our #Knights! #KKRHaiTaiyaar #IPL2018 #KKR pic.twitter.com/dlIkmHAQfJ

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 18, 2018


 

KOL ✈ HYD
Knights have arrived in the city of Nizams 👑 for their last game of the league stage 💜
For more travel images ➡️ https://t.co/Y87DBuYImz#KKRHaiTaiyaar #SRHvKKR pic.twitter.com/Dejwe4O4b3

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 17, 2018


 

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, रिक्की भुई, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, के. खलील अहमद, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जोर्डा, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन और एलेक्स हेल्स। 

What's the joke out there? @Sah75official and #CaptainKane pic.twitter.com/EQ9bw4eF9z

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 18, 2018


 

What's the joke out there? @Sah75official and #CaptainKane pic.twitter.com/EQ9bw4eF9z

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 18, 2018


 

Tags:    

Similar News