आईपीएल-11 : दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को 175 रनों का लक्ष्य

ऋषभ पंत (64) की अर्धशतकी पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के अपने आखिरी मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस को 175 रनों का लक्ष्य दिया;

Update: 2018-05-20 18:16 GMT

नई दिल्ली। ऋषभ पंत (64) की अर्धशतकी पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के अपने आखिरी मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस को 175 रनों का लक्ष्य दिया है। फिरोजशाह कोटला मैदान पर जारी इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। 

दिल्ली का यह आईपीएल के इस सीजन का आखिरी मैच है। पंत के अलावा, इस मैच में विजय शंकर (नाबाद 43) ने भी अहम योगदान दिया। 

पंत ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। 

ग्लेन मैक्सवेल ने 22 तथा अभिषेक शर्मा ने नाबाद 15 रन बनाए।

मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या और मयंक मारकंडे ने एक-एक विकेट लिया। दिल्ली के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रन आउट हुए।

Tags:    

Similar News