सिक्किम में पीएस गोले को सरकार बनाने का आमंत्रण

सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा(एसकेएम) प्रमुख पीएस गोले को सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथग्रहण के लिए आमंत्रित किया;

Update: 2019-05-26 20:07 GMT

गंगटोक। सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा(एसकेएम) प्रमुख पीएस गोले को सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथग्रहण के लिए आमंत्रित किया है।

इससे पहले गोले ने अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी पार्टी की सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

पलजौर स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल श्री गोले और अन्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। समारोह की तैयारियां की जा रही है।

सिक्किम में हाल में संपन्न विधानसभा की 32 सीटों के लिए हुए चुनाव में एसकेएम ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) को 15 सीटें ही मिली है। एसकेएम की अप्रत्याशित जीत के बाद सिक्किम में पिछले ढाई दशक से कायम एसडीएफ के सरकार राज की समाप्ति हो गयी और पांच बार मुख्यमंत्री रहे श्री पवन कुमार चामलिंग के ‘सिल्वर जुबली ऑफ चीफ मिनिस्टरशिप’ मनाये जाने का ख्वाब पूरा न हो सका।

Full View

Tags:    

Similar News